boltBREAKING NEWS

रामपुरिया के   श्मशान को  कराया अतिक्रमण मुक्त

रामपुरिया के   श्मशान को  कराया अतिक्रमण मुक्त

रायला ( लकी शर्मा) रायला कस्बे के निकटवर्ती ईरांस  ग्राम पंचायत के रामपुरिया ग्राम के श्मशान पर 15 वर्षो से अतिक्रमण पाया गया था । जहाँ पर रामपुरिया ग्राम के ग्रामीणों ने  25 नवम्बर को विधानसभा आम चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था , जिसका तहसीलदार व नायब तहसीलदार के द्वारा 3 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था , जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण मुक्त करवाया श्मशान भूमि को ।तहसीलदार आसींद के आदेश क्रमांक राजस्व 2023/2019-34 दिनांक 28 नवम्बर 23 की पालना में ग्राम रामपुरिया ईरांस की खसरा नंबर 25 कुल रकबा 2.70 हेक्टेयर भूमि स्थित है , जिसमे 1.5800  बजंड भूमि ओर 1.1200 गैर मुमकिन श्मशान है जो खारड़ा के कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण पाया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिये राजस्व टीम के साथ गुलाबपुरा जाप्ता मौके पर खसरा नम्बर25 को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।

इस मौके नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा ,ईश्वर लाल कुमावत , पुष्पेंद्र कुमार टेलर , डाल चंद भील , मुकेश कुमार चोटिया , भागीरथ चौधरी , अमरदीप चौधरी , अनिल चौधरी , नरेन्द्र कटारिया , आशा मघेवंशी , निर्मल शर्मा राजस्व टीम के साथ एसआई नेतराम चौधरी मय पुलिस जाब्ता गुलाबपुरा सहित ग्राम पंचायत ईरांस सचिव नेमीचंद शर्मा के द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाकर श्मशान  अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।